जिले के उपभोक्ताओं को एक फरवरी से अजमेर डेयरी का दूध दो रुपए प्रति लीटर महंगा मिलेगा। डेयरी ने अपने सभी श्रेणी के दुग्ध ब्रांड के दामों में बढ़ोतरी की है।
डेयरी का टोंड दूध अब 36 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। इसी तरह गोल्ड दूध अब 44 के बजाय 46 रुपए में मिलेगा। इससे डेयरी को प्रतिदिन पौने चार लाख रुपए की अतिरिक्त आय होगी।
जिले में प्रतिदिन 1 लाख 80 हजार लीटर दूध की खपत होती है, जबकि डेयरी प्रतिदिन 4 लाख लीटर दूध की खरीद करती है।
गौरतलब है कि अजमेर डेयरी ने नवम्बर में दीपावाली के दौरान दूध के दाम 4 रुपए घटाए थे। वहीं 1 दिसम्बर से सरस गोल्ड दूध के दाम में 2 रुपए की कमी की थी। लेकिन ढाई महीने में ही डेयरी ने दूध के दाम फिर से बढ़ा दिए हैं।
अजमेर डेयरी ने बिजयनगर क्षेत्र में भीलवाड़ा डेयरी से प्रतिस्पर्धा के चलते टोंड दूध के मूल्य में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।
दूध का खरीद भी मूल्य बढ़ाया
डेयरी की ओर से सोमवार से दूध का खरीद मूल्य भी बढ़ाया गया है। दुग्ध उत्पादकों से अब 32 रुपए के स्थान पर 33 रुपए में दूध की खरीद की जाएगी। इससे डेयरी पर प्रतिदिन साढ़े चार लाख रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
डेयरी ने खरीद मूल्य में बढ़ोतरी की घोषणा 22 जनवरी को ही कर दी थी। डेयरी की ओर से अपे्रल तक दूध का खरीद मूल्य 35 रुपए किए जाने की योजना है। इससे दूध के दामों और बढ़ोतरी हो सकती है।
Resource:http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/rajasthan/ajmer-dairy-milk-two-rupees-expensive-from-1-february-1788368.html
डेयरी का टोंड दूध अब 36 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। इसी तरह गोल्ड दूध अब 44 के बजाय 46 रुपए में मिलेगा। इससे डेयरी को प्रतिदिन पौने चार लाख रुपए की अतिरिक्त आय होगी।
जिले में प्रतिदिन 1 लाख 80 हजार लीटर दूध की खपत होती है, जबकि डेयरी प्रतिदिन 4 लाख लीटर दूध की खरीद करती है।
गौरतलब है कि अजमेर डेयरी ने नवम्बर में दीपावाली के दौरान दूध के दाम 4 रुपए घटाए थे। वहीं 1 दिसम्बर से सरस गोल्ड दूध के दाम में 2 रुपए की कमी की थी। लेकिन ढाई महीने में ही डेयरी ने दूध के दाम फिर से बढ़ा दिए हैं।
अजमेर डेयरी ने बिजयनगर क्षेत्र में भीलवाड़ा डेयरी से प्रतिस्पर्धा के चलते टोंड दूध के मूल्य में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।
दूध का खरीद भी मूल्य बढ़ाया
डेयरी की ओर से सोमवार से दूध का खरीद मूल्य भी बढ़ाया गया है। दुग्ध उत्पादकों से अब 32 रुपए के स्थान पर 33 रुपए में दूध की खरीद की जाएगी। इससे डेयरी पर प्रतिदिन साढ़े चार लाख रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
डेयरी ने खरीद मूल्य में बढ़ोतरी की घोषणा 22 जनवरी को ही कर दी थी। डेयरी की ओर से अपे्रल तक दूध का खरीद मूल्य 35 रुपए किए जाने की योजना है। इससे दूध के दामों और बढ़ोतरी हो सकती है।
Resource:http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/rajasthan/ajmer-dairy-milk-two-rupees-expensive-from-1-february-1788368.html
No comments:
Post a Comment